कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट
रामगंजमंडी भोपाल रेल मार्ग का निर्माण कार्य राजस्थान के तीसरे अंतिम चरण में चल रहा है रेल मार्ग पर राजस्थान सेवा में नया गांव रेलवे स्टेशन के बाद रेल लाइन बिछाने का महत्व 25 किलोमीटर का काम शेष रह गया है, रेल प्रशासन इस रेल मार्ग को 2024 के अंत तक पूरा करने की तैयारी में लगा हुआ है, रेल मार्ग 276.50 किलोमीटर लंबा है इसमें से राजस्थान की सीमा में करीब 128 किलोमीटर का क्षेत्र है, बाकी 148.50 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का काम मध्य प्रदेश सीमा में होना है, इस रेल मार्ग की लागत 3032.46 करोड रुपए होगी, 9 अक्टूबर 2004 को इसकी निर्माण प्रक्रिया शुरू की गई थी, 110 किलोमीटर अधिकतम स्पीड से चल सकेगी यहां ट्रेन, रामगंज मंडी भोपाल रेल मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग पर यात्री ट्रेन चलने के साथ ही यहां माल गाड़ियों का संचालन भी किया जाएगा