[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाक्राइमताज़ा खबरराजस्थान
Trending

खुद के अपहरण की साजिश रचने वाली छात्रा इंदौर में मिली

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

  कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट

खुद के अपहरण की साजिश रचने वाली छात्रा सनसनी के झूठी कहानी फैलाकर अपने दोस्तों के साथ गायब मध्य प्रदेश शिवपुरी की छात्रा काव्य धाकड़ को पुलिस ने इंदौर से दस्तयाब कर लिया गया, काव्या इंदौर में अपनी एक सहेली के यहां रह रही थी, इंदौर पुलिस से जानकारी मिलने के बाद कोटा पुलिस उसको लाने के लिए इंदौर रवाना हो गई थी, काव्या और उसके दोस्त हर्षित को इंदौर में देवगुराडिया के पास रहने वाली उसकी सहेली के यहां से दस्तयाब किया, काव्या के अपहरण की झूठी कहानी व्हाट्सएप के माध्यम से काव्य के हाथ पैर बंधे हुए फोटो भेजा गया, 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी, इस मामले की जब पुलिस ने जान शुरू की तो सामने आया कि झूठ अपहरण की बात फैला कर, उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह साजिश रची थी,

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!