A2Z सभी खबर सभी जिले की

अष्टभुजा देवी मेला:अष्टभुजा देवी का चार दिवसीय मेला जन जन की आस्था का केन्द्र*

बालेर कस्बे अष्टभुजा देवी का मेला

*

*घुड़दौड़ का गौरव: 17 साल का गौरव घुड़दौड़ में चौथे साल भी जीता, 6 किमी की दूरी सिर्फ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी कर ली, बड़ी उम्र वालों को भी हराया*
*आज नाल दंगल प्रतियोगिता*
बालेर/विशाल अग्रवाल
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर बालेर कस्बे में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में जन जन की आस्था का केंद्र अष्टभुजा देवी माता का चार दिवसीय मेले में बुधवार को घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे सहित निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से कई घुड़सवारों ने भाग लिया।
मेले में घुड़दौड़ देखने के लिए मेला स्थल पर दोपहर से ही दर्शकों एवं माता के भक्तो का आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मेला मैदान में शाम 5 बजे तक बड़ी संख्या में घोड़ीदौड़ प्रतियोगिता देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जमा हो गई थी। इसके बाद निर्णायक मेला कमेटी की निगरानी में निर्णायकों द्वारा स्टार्टिंग पॉइंट से हरी झंडी दिखाकर घुड़सवारों को रवाना किया। रेफरी लखपत सिंह ने बताया कि घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता मेला मैदान से हुई जिसमें मेला कमेटी ने मेला मैदान से चितारा हनुमानजी तक दौड़ निश्चित की गई थी।
इसमें गौरव खटीक बालेर, सत्तू गुर्जर झोपड़ी, बलबीर जाट छारेटा, राजेन्द्र खटीक खंडार, रामवतार गुर्जर विचपुरी गुजरान, ने भाग लिया। दौड़ निश्चित पॉइंट पर पवन शर्मा, हेमन्त शर्मा ने प्रतिभागियों को चिह्न सौपकर रवाना किया। इसमें गौरव खटीक पुत्र केशव खटीक बालेर प्रथम रहे, भरत जाट अक्षयगढ़ द्वितीय पर रहे। प्रथम विजेता गौरव खटीक जैसे ही स्टार्टिंग पॉइंट में पहुंचा लोंगो ने अपने मोबाइल में प्रथम विजेता के साथ सेल्फी ली एवं अपने मोबाइल कैमरे में फोटो कैद की, और मेला कमेटी द्वारा घोड़ी दौड़ विजेताओं का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठा. मानवेन्द्र सिंह राजावत रहे। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल गुर्जर, उपसरपंच रवि महावर वार्डपंच प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता, चेतन सिंह राजावत, रमजू गुर्जर, सीतू बैसला सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
*पिछले चार साल से गौरव खटीक बन रहा घुड़सवार के विजेता।*
प्रथम विजेता गौरव खटीक उम्र 17 की है। पिछले चार साल 2021 से मेले में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। गौरव ने 6 किमी की दूरी मात्र 6 मिनट 30 सेकंड में हासिल की।

*आज नाल दंगल प्रतियोगिता शाम 4 बजे से*
आज अष्टभुजा देवी मेले के अवसर पर नाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मेले में आज गुरुवार को सवाई माधोपुर जिले सहित कई जिले एवं कई राज्य के नामी पहलवान अपना दमखम दिखलाएंगे

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!