मुंबई का चर्चित डॉन अरुण गवली समय से पहले ही जेल से रिहा हो जाएगा। जेल में ही बूढ़ा हो गया डॉन।
मुंबई/महाराष्ट्र:नागपुर: बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की रिहाई के निर्देश दिए हैं। 2006 की सरकारी नीति के आधार पर रिहाई का आदेश देते हुए कोर्ट ने नागपुर सेंट्रल जेल प्रशासन और सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा है। कोर्ट ने सभी पक्षों को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। माफिया डॉन अरुण गवली को 2012 में पूर्व शिवसेना विधायक कमलाकर जामसंदेकर की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। उस पर 17 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। तब गवली के खिलाफ अपराध नियंत्रण अधिनियम कानून ( मकोका ) लगाया गया था। जिला एवं सत्र न्यायालय के फैसले पर हाईकोर्ट ने भी मुहर लगाई थी। वह पिछले 16 साल से नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है। गवली के साथ इस केस में 11 अन्य लोगों को भी सजा सुनाई गई थी। पूर्व शिवसेना विधायक कमलाकर जामसंदेकर की हत्या की सुपारी गवली ने दी थी।फेफड़े और पेट की बीमारी से ग्रस्त है माफिया डॉन।माफिया से नेता बने अरुण गवली ने कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार के 2006 के नियम के तहत रिहाई की याचिका लगाई थी। इस नियम के तहत 14 साल सजा काटने वाले ऐसे कैदियों की रिहाई का प्रावधान किया गया था, जिनकी उम्र 65 साल या उससे अधिक हो। उसने अपनी याचिका में फेफड़ों और पेट से संबंधित बीमारी का हवाला भी दिया था। नागपुर सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया था। जेल प्रशासन ने दलील थी कि 1 दिसंबर, 2015 को जारी एक नई अधिसूचना के तहत मकोका में सजा काट रहे कैदियों को पुराने नियम का लाभ नहीं दिया जा सकता है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए जेल प्रशासन और महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। अरुण गवली अब 70 साल का हो चुका है और वह नियम के मुताबिक 14 साल से अधिक 16 साल की सजा काट चुका है।विधायक भी चुना गया दगली चाल में रहने वाला माफिया गवली।मुंबई की दगली चाल में रहने वाले अरुण गवली की तूती बोलती थी। उसके गैंग में एक हजार से अधिक बदमाश जुड़े थे, जो उसे डैडी कहकर बुलाते थे। मराठी टोपी पहनने वाला गवली खुलेआम माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम को चैलेंज करता था। उस पर दाऊद की बहन के पति की हत्या कराने के आरोप भी लगे। दोनों के गैंग में अक्सर मुंबई की गलियों में झड़प की खबर आती थी। दाऊद के पाकिस्तान भाग जाने के बाद मुंबई में गवली की धमक बढ़ गई थी। अरुण गवली का परिवार मूलरूप से मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से था। उसके पिता गुलाबराव रोजगार की तलाश में मुंबई पहुंचे थे। पांचवी तक पढ़ाई करने वाला गवली अपने पिता के साथ दूध बेचता था। 1980 में वह राम नाइक गैंग का मेंबर बन गया और अपराध के रास्ते पर चल पड़ा। एक गैंगवार में भाई की मौत के बाद उसने अपना गिरोह बनाया। दाऊद और छोटा राजन के साथ उसने दोस्ती कर ली। 1990 में टाडा कोर्ट ने गवली को सजा सुना दी। इसके बाद वह पुणे की यरवदा जेल से रंगदारी, फिरौती का कारोबार चलाने लगा। उसने अपनी पार्टी ‘अखिल भारतीय सेना’ बनाई और चिंचपोकली विधानसभा सीट विधायक बना।
कोतवाली के सामने अवैध कब्जा, दरोगा जी बैठकर पीते हैं चाय*
17/12/2024
शोषल मिडिया पर धमकी से परेशान होकर म्रतक रवि देशमुख कि पत्नी पहुची चोकी
17/12/2024
बिल्सी बदायूं हाईवे मार्ग पर दूध प्लांट के निकट बाइक से बाइक की हुई भिड़ंत
17/12/2024
बढ़नोमी बरनी ढकपुरा मार्ग पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा
17/12/2024
एक देश एक चुनाव बिल लोकसभा
17/12/2024
नर्सों का स्वास्थ्य भवन अभियान
17/12/2024
बांग्लादेश की जेल में बंद हिंदू संत के वकील इलाज के लिए पहुंचे कोलकाता
17/12/2024
टेलर और पिकप में टकर पिकप चालक की मौत
17/12/2024
चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र में कंपनी संचालक से लूट का हुआ खुलासा, छिनैती के बाद तमिलनाडु भाग गए थे बदमाश, एक गिरफ्तार
17/12/2024
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के आदेशानुसार दिनांक 13.12.2024 से अत्यधिक सर्दी होने के कारण कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में डायल 112 ईकाई द्वारा एक नई सुविधा की शुरूआत की गयी है जिसमें कोई व्यक्ति स्वयं कॉल करता है या किसी से कॉल करवाता है तो उस जरूरतमंद को डायल 112 पीआरवी गाडी द्वारा उन्हें नजदीकी रैन बसेरा तक लेकर जायेगी। इस अभियान के लगातार सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं, कन्ट्रोल रूम की सूचना के अनुसार तीन रातों में 50 से अधिक व्यक्तियों को अब तक रैन बसेरा तक पहुॅचाकर उनकी मदद की गयी है। आगे सर्दी के मौसम को देखते हुये यह अभियान जारी रहेगा। उक्त के सम्बन्ध में डीसीपी यातायात/नोडल अधिकारी 112, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर श्री लखन सिंह यादव द्वारा दी गयी बाइट।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!