हर्षोल्लास के साथ मनायी गई बाबा साहब डॉ0 बी आर अम्बेडकर की जयंती
प्रतापगढ़। पूरे विश्व में विद्वत्ता के क्षितिज पर स्थापित रहे असाधारण व्यक्तित्व के धनी महामानव बाबा साहब की 133 वीं जयंती नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के पूरे तोरई ग्राम सभा में इलाके में नेता के नाम से प्रचलित श्री रामचन्द्र गौतम, उनके सुयोग्य,सुपुत्र गण राहुल गौतम, प्रेम सागर गौतम तथा अन्य सहयोगियों के प्रयास से समारोहपूर्वक मनाया गया, मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से विराजे सेवा निवृत्त सहायक आयुक्त पंजीयन एवं निबंधन श्री चन्दन प्रसाद, सभासद प्रतिनिधि श्री दीपक जायसवाल, इन्द्रेश प्रताप सिंह, युवा छात्र नेता श्री अखिलेश यादव, पूरे बैजनाथ, प्रयागराज के तेज तर्रार प्रधान रवीन्द्र राजा, प्रधान ऊंच डीह अशोक मौर्य, राजकीय विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद सईद, मोहम्मद फरहीम, शिक्षक श्री रोशन लाल, समाज सेवी जिया लाल तथा ख्यातिलब्ध कवि, डॉ0 अशोक अग्रहरि की गरिमामई उपस्थिति में सभी ने क्रमवार बाबा साहब को माल्यार्पण कर उनके विचारों को आज के दौर में प्रासंगिक बताया, मुख्य अतिथि चन्दन प्रसाद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विषमतावादी ताकतों से वैचारिक संघर्ष तथा झंझावतों की तपती भट्टी में तपकर ही बाबा साहब जैसे लोग कुन्दन बन पाते हैं, सामाजिक असमानता, अस्पृश्यता, शैक्षणिक रूप से पिछड़ापन, भेदभाव को भेदने का हुनर हमें शिक्षा ही देती है, राष्ट्र के विकास में सहभागी बनने का सुअवसर बेहतर शिक्षा अर्जित कर के ही प्राप्त किया जा सकता है, पूरे बैजनाथ प्रयागराज के प्रधान पति, समाजसेवी रवीन्द्र कुमार राजा ने शिक्षा को शेरनी का दूध बताया, जो पियेगा दहाड़ेगा, सभासद प्रतिनिधि इन्द्रेश प्रताप सिंह, दीपक जायसवाल ने भी अपने सारगर्भित विचारों से सभा को संबोधित किया, कवि डॉ0 अशोक अग्रहरि ने समसामयिक पंक्तियां पढ़कर माहौल को और खुशगवार कर दिया, श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई,
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री प्रमोद कुमार तथा आभार प्रदर्शन आयोजक श्री राम चन्द्र गौतम नेता जी ने किया।