*गुड्डू कबाड़ी ने खोला आरटीओ विभाग के पोल, आर टी ओ विभाग में कौन है मिश्रा जी*
अम्बेडकरनगर में गुड्डू कबाड़ी ने गाड़ी खरीद कर स्क्रैप बनाने के खोले राज आरटीओ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल है वायरल वीडियो में कहां जा रहा है 70 से 80 परसेंट कंप्यूटर ले रहा है उसके बाद रिजेक्ट कर देना गुड्डू कबड्डी के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि मिश्रा ने कहा जैसे ही ऑनलाइन होना शुरू हो जाएगा वैसे ही करवा दिया जाएगा सवाल अब खड़ा हो रहा है की मिश्रा जी विभाग में कौन है जो की गुड्डू कबड्डी के द्वारा बताया गया कि जीएसटी का बिल लगाकर गाड़ी खरीदा जाए लगभग तीन वर्ष पहले भी कबाड़ियों का स्क्रैप की खबर प्रकाशित की गई थी आई .जी.आर एस पर शिकायत भी किया गया था वह शिकायत में यह निस्तारण किया गया था कि सभी को नोटिस भेजा गया है कबाड़ियों को ऑनलाइन करने के लिए वह साहब तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक किसी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन नहीं हुआ है। यह कबाड़ियों के साथ इस खेल में आरटीओ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं पुलिस विभाग भी संलिप्त नजर आ रहा है। आखिर इस कबाड़ घोटाले में लम्बी कड़ी नजर आ रही है इस लंबी कड़ी को तोड़ पाना आरटीओ विभाग के अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं आरटीओ विभाग से जब जन सूचना मांगा गया तो उसमें साफ तौर पर प्रमाणित करके लिखकर दिया गया कि ना हीं 1 साल में कोई गाड़ी का कगज सिलेंडर हुआ और ना ही अंबेडकर नगर में किसी को गाड़ी स्क्रैप बनाने का परमिशन वहीं पर वायरल वीडियो को देखेंगे और समझेंगे तो आरटीओ विभाग की पोल खुल गई