वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
आज ग्राम पंचायत 22 A तहसील अनूपगढ़ में आरोह फाउंडेशन की ओर से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से LDO विद्याचल सिंह , और पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम अनुज डांगरी और सरपंच दिनेश कुमार उपस्थित रहे ।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुज डांगरी ने सरकार की ओर से चलाई जा रही बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी उन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने का लोगो से आग्रह किया। आरबीआई की ओर से विद्यांचल सिंह ने बैंक में आमजन के अधिकारों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी और फ्रॉड आदि से जागरूक रहने का आह्वान किया। एफसी विजय कुमार वर्मा द्वारा वित्तीय साक्षरता केंद्र पर दी जाने वाली जानकारियों के बारे में बताया । AFC जगसीर सिंह गिल ने अरोह फाउंडेशन के बारे में जानकारी दी । AFC दीनदयाल वर्मा ने अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। वित्तीय साक्षरता केंद्र पदमपुर के एफसी दलीप कुमार सैन, एएफसी नरेश कुमार बिश्नोई, रकमेश कुमार बिश्नोई का आयोजन में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सरगरा , कैलाश देवी, गगनदीप कौर, सुभाष कुमार , गंगा बिशन वर्मा, शेखर वर्मा
और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सरपंच दिनेश शर्मा द्वारा ऐसे कैंप के आयोजन को आमजन के लिया उपयोगी बताते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग देने का आश्वासन दिया और सभी को धन्यवाद दिया। शाम के समय दोनो अधिकारियों ने वित्तीय साक्षरता केंद्र का निरीक्षण किया गया और सभी व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर संतुष्टि व्यक्त की ।