A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

दिन ढलते ही अंधेरे में डूब जाता है नगर का केनाल रोड

स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते नहीं लगी स्ट्रीट लाइट

श्रवण साहू, कुरूद। नगर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला केनाल रोड दिन ढलते ही अंधेरे में डूब जाता हैं। जिससे वाकिंग-जॉगिंग करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि नगर के ट्रैफिक से दूर शांत वातावरण एवं स्वच्छ हवा में टहलने लोग शाम सुबह बड़ी संख्या में केनाल रोड पहुँचते है। इस क्षेत्र का शांत वातावरण एवं ठंडी ताजी हवा लोगों को आकर्षित करती हैं। बच्चे बूढ़े जवान सभी आयु वर्ग के लोगों को सैर करना पसंद आता है। लेकिन शाम ढलने के बाद काली अंधियारी इनके सैर में बाधा बन जाती है।

ध्यान रखें..! अगर शाम के समय आप सैर करने के लिए केनाल रोड की तरफ जा रहे हैं तो ऐसे में अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी स्वयं की रहेगी। क्योंकि शहर की शोभा बढ़ाने वाला केनाल रोड की सड़कों पर सूरज ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। ऐसे में इस अंधेरे का सीधा फायदा बदमाशों को मिलता है। रात को सड़कों पर पसरे इस अंधेरे से दुर्घटनाएं की आशंका बनीं रहती हैं, वहीं इसकी आड़ में आसामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ने लगी हैं।

अंधेरे में जीव-जंतु का बना रहता हैं खतरा :
शाम को वॉक पर निकली योगमाया साहू, लता वर्मा, सुशीला साहू, जागृति साहू, पूर्वी चन्द्राकर आदि महिलाओं ने बताया कि केनाल रोड पर दिन ढलने के बाद सैर करना मुश्किल होता है क्योंकि रोड पर अंधेरा पसर जाता हैं। जिससे जहरीली जीव जंतु का खतरा बना रहता है। वहीं अंधेरे की आड़ में आसामाजिक तत्व बैठकर गांजा बीड़ी सिगरेट फूंकते रहते हैं। जिससे असुरक्षा का आभास होता है।

स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते नहीं लगी स्ट्रीट लाइट :
केनाल रोड के चारों तरफ कालोनी बसी हुई है। जिसमें शिक्षक कॉलोनी, सन सिटी, अमृत विहार एवं अटल आवास शामिल हैं। इन कॉलोनीवासियों का ज्यादातर इसी रोड से आवागमन होता है।इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन के उदासीनता के चलते स्ट्रीट लाइट नही लगाई गई है। कुछ पोल पर इक्का-दुक्का लाइट लगाई गई हैं वो भी बंद पड़ी रहती हैं।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!