राकेश सोनी /सीधी मध्यप्रदेश
जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए चार पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
लोगों को शासकीय सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ सहजता से मिले – कलेक्टर
जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास द्वारा चार पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर श्री सोमवंशी ने कड़े निर्देश दिए हैं कि अपने जायज कार्यों के लिए यदि लोगों को अनावश्यक परेशान होते पाया गया तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी/ कर्मचारी अपने निर्धारित दिवसों पर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा नागरिकों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित करेंगे। लोगों को सहजता से शासन की सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करें।
उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा ने अविनाश पाण्डोरिया पटवारी हल्का बरम्बाबा, विद्यावती कुशवाहा पटवारी हल्का चैफाल कोठार, सीमा प्रजापति पटवारी हल्का बघवारी एवं पंकज सिंह पटवारी हल्का बेन्दुआ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होने बताया कि जन सुनवाई में प्राप्त आवेदन अनुसार अविनाश पाण्डोरिया पटवारी हल्का बरम्बाबा द्वारा बंटवारा प्रतिवेदन नहीं दिए जाने, विद्यावती कुशवाहा पटवारी हल्का चैफाल कोठार द्वारा राहत राशि का प्रकरण नहीं बनाने, सीमा प्रजापति पटवारी हल्का बघवारी द्वारा सीमांकन में हेरा-फेरी एवं नक्शें से बटांकन विलोपित करने एवं पंकज सिंह पटवारी हल्का बेन्दुआ द्वारा इत्यलाबी नहीं करने के कारण घोर लापरवाही को देखते हुए उन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। शासकीय कार्य में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचरिता को देखते हुए दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समाधान कारक जवाब नहीं देने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी