न्यूज चैनल : वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
न्यूज रिपोर्टर : अमित ठाकुर ( रायसेन )
जिला : रायसेन (मध्यप्रदेश )
दिनाँक : 01/07/2024
रायसेन – जिले के लिए सौगात, रायसेन में खुला ISO सर्टिफाइड स्कूल ।
आज रायसेन जिला मुख्यालय में
” आनंदकिरण- इंटरनेशनल स्कूल” का शुभारंभ कार्यक्रम हुआ जिसमें स्कूल संचालक एवम स्कूल स्टॉफ के साथ – साथ बच्चों और पालकों ने भी हिस्सेदारी की ।
सर्वप्रथम श्रीमती किरण श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर स्कूल का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात सरस्वती पूजन कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया बच्चों को टॉफी देकर विद्यालय के प्रथम दिन उनका स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर स्कूल की संचालिका श्रीमती महिमा श्रीवास्तव द्वारा इस स्कूल की विशेषता बताते हुए कहा गया कि सर्व सुविधा युक्त और उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा उद्देश्य है । साथ ही श्रीमती महिमा श्रीवास्तव ने यह बताया की हमारा विद्यालय समस्त मानकों की पूर्ति करता है अतः विद्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त है ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@amitthakurnewschannel?si=HfUdd7ld09FJ_RiU
Email : iamamit38@gmail.com
Contact number: 9893837900
🙏🙏 धन्यवाद 🙏🙏