केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को एलान किया कि केंद्र सरकार जल्द ही राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना है कि हर जिले में सहकारी बैंक और दूध उत्पादक संघ स्थापित किए जाएं। साथ ही अगले पांच साल में दो लाख पंचायतों में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियां स्थापित करने की भी है योजना।
केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के हर जिले में एक सहकारी बैंक और एक दूध उत्पादक संघ बनाने का लक्ष्य रखा है। अगले पांच वर्षों में ऐसी दो लाख पंचायतों में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पीएसीएस या पैक्स) स्थापित की जाएंगी, जहां कोई सहकारी संस्था नहीं है।
वह 102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित सहकार से समृद्धि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नैनो-यूरिया और नैनो-डीएपी पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी की घोषणा करने के लिए गुजरात सरकार को धन्यवाद दिया। शाह ने कहा कि सहकारी क्षेत्र ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।