मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित चुनार चौराहे के पास गुरूवार को लगभग सुबह सवा नौ बजे रोड क्रास कर रहे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति को तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोशल मीडिया के माध्यम एव ग्राम प्रधानो से सम्पर्क कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है लेकिन चालक मौके से फरार है। खबर लिखे जाने तक अधेड़ शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर चुनार चौराहे के पास वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही हाईबा ट्रक ने सड़क क्रास कर रहे अधेड़ व्यक्ति को धक्का मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।