*लायंस इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हुई डॉ मधुमाला*
*कतरास:* लायंस क्लब ऑफ कतरास की कोषाध्यक्ष डॉ मधुमाला लायंस इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हुई. यह सम्मान उन्हें राँची में आयोजित एक सम्मान सेरेमनी में दी गई. उन्हें जिला 322 ए में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि 17 मार्च 2024 को वार्षिक जिला कन्वेंशन की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्यों ने डॉ मधुमाला को बधाई दी है.