A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेवास
Trending

तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगा लहराकर निकाली घोस रैली, बीएसडब्ल्यू ओर एमएसडब्ल्यू की हुई शुरुआत

देवास। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक देवास द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित होने वाले कोर्स बीएसडब्ल्यू ओर एमएसडब्ल्यू की शुरुआत शासकीय कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय देवास में वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष ओपी पारासर, गंगा सिंह सोलंकी, सचिव श्रवण कुमार कानूनगो, जिला समन्वयक सचिन सिम्पी, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीलम सोनी, कॉलेज प्रोफेसर जितेंद्र राजपूत की उपस्थिति में माँ सरस्वती जी की तस्वीर पर पुष्प माला पहनाकर एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई। सत्र की शुरुवात मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव के लाडली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम के लाइव प्रसारण से हुई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सोलंकी ने सोशल वर्कर की समाज में क्या विशेष भूमिका है पर प्रकाश डाला। विशेष अतिथि श्री पाराशर ने एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता के क्या गुण होने चाहिए। इन विषयों पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। जिला समन्वयक सचिन सिम्पी सर ने जन अभियान परिषद के कार्यो के बारे मे बताया। अगले सत्र में मप्र शासन की मंशाानुसार हर घर तिरंगा अभियान एवं एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत सभी विद्यार्थियों के साथ मिलकर अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया एवं तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगे को लहराते हुए घोस रैली का आयोजन भी किया गया। रेली आयोजन में पूर्व छात्र कृष्णपाल मालवीय ने घोष की व्यवस्था की। कार्यक्रम के अंत में परामर्शदाता अनुपमा गौड़, पूजा बैरागी, देवेंद्र भंडारी, केपीसिंह राजपूत ने हर घर तिरंगा अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया।

Back to top button
error: Content is protected !!