
बलदेव की ढाणी में 6 घंटे से एसडीआरएफ की टीम चला रही सर्च ऑपरेशन तालाब में पैर फिसलने से गिरा युवक। पाली बलदेव की ढाणी में करीब 6 घंटे से 18 वर्ष का युवक बलदेव की ढाणी के तालाब पर टहलते वक्त पेर फिसलने से तालाब में गिर गया युवक अपने दोस्त के साथ घूमने बलदेव की ढाणी आया हुआ था बताया जा रहा है कि जोधपुर जिले के रहने वाला है मीणा जाति का बताया जा रहा है नाम पता का पता नहीं चला है एसडीआरएफ की टीम 6 घंटे से तलाश कर रही है अभी तक यूवक का पता नहीं चला रात ज्यादा होने पर ऑपरेशन रोका गया सुबह ऑपरेशन जारी रहेगा।