कमिश्नर – आईजी एवं डीएम – एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल गुरूकुल पब्लिक स्कूल में पुलिस – प्रशासनिक एवं अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद अलीगढ़ में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है । भ्रमण कार्यकम के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने और जनसभा स्थल पर समस्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने के लिए मण्डलायुक्त चैत्रा वी . , आईजी शलभ माथुर , जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी . अय्यर एवं एसएसपी संजीव सुमन द्वारा खैर – सोमना रोड स्थित कार्यक्रम स्थल गुरुकुल पब्लिक स्कूल में पुलिस – प्रशासनिक एवं अधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी । कमिश्नर चैत्रा वी . ने कहा कि वीआईपी कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी अति आत्मविश्वास में न रहें कि वह बहुत से वीआईपी कार्यक्रम में ड्यूटी कर चुके हैं । हर दिन हर प्रोग्राम की अपनी चुनौतियां होती हैं और हर कार्यक्रम से कुछ नया सीखने को मिलता है । 360 डिग्री अलर्ट होकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करें । कार्यक्रम के दौरान बरसात की भी आशंका है , ऐसे में अतिरिक्त | सतर्कता बरतनी होगी । डीएम विशाख जी . अय्यर द्वारा मजिस्ट्रेटस एवं अधिकारियों की तैनाती की | जानकारी देते हुए बताया कि एडीएम प्रशासन पंकज कुमार को मुख्य मंच , एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा को रोजगार मेले , सचिव एडीए दीपाली भार्गव को वीआईपी प्रकोष्ट व दर्शक दीर्घा के दायें | ओर जबकि एडीएम न्यायिक अखिलेश यादव को बायें ओर , एसडीएम खैर महिमा को मीटिंग हॉल , | एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह को हैलीपैड एवं क्रू मेम्बर्स , एसीएम द्वितीय संजय मिश्रा को मुख्य मंच के पीछे , उप जिला मजिस्ट्रेट पवन यादव को प्रवेश द्वार नम्बर 01 , एसडीएम न्यायिक हीरालाल सैनी को प्रवेश द्वारा 02 , 03 , एसीएम प्रथम सुधीर कुमार सोनी को वीआईपी प्रवेश द्वारा नम्बर 04 , विशेष कार्याधिकारी एडीए अतुल आनन्द को वीआईपी पार्किंग स्थल , तहसीलदार गभाना उदयवीर को ग्राम उदयगढ़ी स्थित सामान्य पार्किंग , बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आशुतोष कुमार सिंह को मीडिया गैलरी , तहसीलदार कोल अवनीश कुमार को सेफ हाउस , नायब तहसीलदार खैर लीलू सिंह को मुख्यमंत्री जी के लिए आरक्षित स्विस कॉटेज एवं डीएसओ अभिनव सिंह , डिप्टी आरएमओ राममूर्ति वर्मा , सीएफएसओ मनोज तोमर , मण्डी सचिव खैर योगेन्द्र सिंह को पार्किंग स्थल पर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए तैनात किया गया है । इस अवसर पर एडीएम अमित कुमार भट्ट , मीनू राणा , पंकज कुमार , अखिलेश कुमार यादव , एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम , एसपी ग्रामीण पलाश बंसल , सीएमओ डा o नीरज त्यागी समेत समस्त एसडीएम , अधिकारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे ।