जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न कार्यकारिणी का किया गया गठन
आरा। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना के आदेशानुसार जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भोजपुर के प्रतिनिधि सभा की बैठक सहजानन्द ब्रह्मर्षि महाविद्यालय मौलाबाग आरा में चुनाव पदाधिकारी वेद पाल सिंह अध्यक्ष जिला प्राथमिक शिक्षक संघ बक्सर की अध्यक्षता एवं अखिलेश्वर कुमार सिंह प्रधान सचिव जिला प्राथमिक शिक्षक संघ रोहतास के पर्यवेक्षण में रविवार को 11 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक सम्पन्न हुई।
जिसमें अध्यक्ष पद हेतु हरेन्द्र प्रसाद राय के नाम का प्रस्ताव शाहबाज अहमद सेवानिवृत्त शिक्षक उर्दू उ म विद्यालय कायमनगर के द्वारा लाया गया जिसका समर्थन चन्देश्वर सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक उ म विद्यालय तेघरा बिहिया द्वारा किया गया।वहीं इस प्रस्ताव का समर्थन करतल ध्वनि से सभी उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा करते हुए नई कार्यकारिणी के गठन हेतु नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद राय को अधिकृत किया गया।
अध्यक्ष पद नहीं स्वीकार करने के बावजूद भी प्रतिनिधि सभा के भावना का कद्र करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा अंततः स्वीकृति प्रदान की गई एवं अनुरोधानुसार नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का पदवार निर्वाचन किया गया।चुनाव पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर हरेन्द्र प्रसाद राय, प्रधान सचिव के पद पर नन्द जी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर सम्पत कुमार, वरीय उपाध्यक्ष के पद पर शाहबाज अहमद एवं चंदेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर सम्पत कुमार, डा तारकेश्वर सिंह एवं राजेन्द्र ओझा, उप प्रधान सचिव के पद पर मुकेश प्रसाद श्रीवास्तव एवं संजय कुमार देवांशु,
कोषाध्यक्ष के पद पर शशिभूषण पाण्डेय, सचिव के पद पर अब्दुल फरीद बख्शी, अशोक कुमार सिंह एवं धनंजय कुमार सिंह, कार्यालय सचिव के पद पर चितरंजन कुमार, अंकेक्षक के पद पर सुनील कुमार, प्रवक्ता के पद पर कमलेश शाह, मीडिया प्रभारी के पद पर नवल किशोर तिवारी और बिहार राज्य कार्य समिति सदस्य के पद पर राम भूषण उपाध्याय को मनोनीत किया गया।वहीं नव निर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर एक दुसरे ने बधाई शुभकामनायें दी।बधाई देने वालों मे हरेन्द्र सिंह, मुरारी यादव, विजय केशरी, शुभ दयाल राम, राघोराम, दयानन्द प्रसाद योगेन्द्र सिंह, शशिरंजन कुमार सहित सैकडों लोग शामिल रहे।