
नैनागढ़ महोत्सव ,कार्तिक पूर्णिमा एवम छठ पूजा के संबंध में बैठक आयोजित।
- चु
नार पांडेय बेचन शर्मा उग्र पुस्तकालय में रविवार को नैनागढ़ महोत्सव ,कार्तिक पूर्णिमा एवम छठ पर्व में व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पर्वो को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु चर्चा हुई। जिसमें मार्ग डायवर्जन,बार्केटिंग, गाड़ियों के मेला परिसर में रोकने के संबंध में चर्चा हुई। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी राजपति बैश , सी ओ मंजरी राव, कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य,कस्बा चौकी प्रभारी उदय नारायण नैनागढ़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल , नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद,सभाजीत सिंह,डॉ सत्यवान श्रीवास्तव,अफसर अली ,चंद्रहास गुप्ता ,आलोक श्रीवास्तव, सभासद किशन मोदनवाल, मदनलाल , विकास कश्यप,अवनीश राय इत्यादि
उपस्थित रहे।