A2Z सभी खबर सभी जिले की

दिनदहाड़े निजी स्कूल केउपप्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, दो पर केस

दिनदहाड़े निजी स्कूल के उपप्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, दो पर केस

मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर में मंगलवार सुबहश्रीसाई विद्या मंदिर स्कूल के उप प्रधानाचार्य शबाबुल आलमकी सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड कोउस समय अंजाम दिया गया जब वह पैदल स्कूल जा रहे थे।वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे बाइक से फर्राटा भरतेहुए मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवीकैमरे में कैद हो गई है। शबाबुल आलम के खिलाफ कुछमहीने पहले एक छात्र के टार्चर और उसको आत्महत्या केलिए उकसाने का कस दर्ज कराया गया था। अब हत्या केबाद उनके भाई ने छात्र के ही दो बड़े भाइयों के खिलाफ केसदर्ज कराया है। थाना मझोला के लाकड़ी फाजलपुर निवासीशबाबुल आलम (28 वरष) रोजाना की तरह मंगलवार सुबहकरीब आठ बजे अपने घर से करीब दो सौ मीटर दूर स्थितस्कूल के लिए पैदल ही निकले थे। छोटे भाई रियाजुद्दीन केमुताबिक वह भी भाई के साथ जा रहे थे लेकिन वह किसी सेबात करने लगे तो शबाबुल आगे निकल गए। जब शबाबुलआलम कंपोजिटल विद्यालय के आगे पहुंचे तभी पीछे सेबाइक सवार दो युवक आ गए। बाइक चला रहे युवक नेहेलमेट पहन रखा था जबकि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने गलेमें गझछा डाल रखा था। बाइक पर पीछे बैठ युवक ने तमंचानिकाल कर शबाबुल के सिर में गोली मार दी। गोली मारने केबाद आरोपी बाइक पर फ्राटा भरते हुए लाकड़ी फाजलपुरमिनी बाईपास की ओर भाग निकले। जबकि शबाबुल वहीऔध्धे मुंह गिर गए। सूचना पाकर पहुंचे परिजन आनन-फाननमें शबाबुल को लेकर दिल्ली रोड मझोला स्थित साई अस्पताल शबाबुल को लेकर दिल्ली रोड मझोला स्थित साई अस्पतालपहुंचे, जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हत्या की सूचना केबाद एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजयसिंह, सीओ अर्पित कपूर समेत अन्य अधिकरियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फारेंसिक विभाग की फील्ड यूनिटसे घटना स्थल पर जांच पड़ताल कराने के बाद पुलिस नेपोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में भाईरियाजुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपी शुभमराघव और आदित्य राघव के खिलाफ हत्या का केस दर्जकिया है। दोनों आरोपी आत्महत्या करने वाले छात्र प्रिंस राघवके बड़े भाई और शबाबुल पर मुकदमा कराने वाले कविताराघव के बेटे हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बतायाकि मुकदमे में नामजद दोनों आरोपियों की तलाश की जा रहीपंद्रह फरवरी को छात्र प्रिंस ने की थी आत्महत्या

मुरादाबाद। श्रीसाई विद्या मंदिर स्कूल के ही सातवीं कक्षा मेंके छात्र प्रंस राघव ने 15 फरवरी को फांसी लगाकर जान देदी थी। मां कविता ने कोर्ट की मदद से उपप्रथानाचों शबाबुलआलम के खिलाफ टार्चर करके आत्महत्या के लिए उकसानेका केस द्जे कराया था। अब शबाबुल की हत्या के बाद उसकभाई रियाजुद्दीन ने कविता के ही दो बेटों के खिलाफ हत्या काकेस दर्ज कराया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

वर्जन..

मझोला के लाकड़ी फाजलपुर में युवक की गोली मारकर हत्याकी गई है। युवक के भाई की तहरीर पर दो नामजद आरोपियोंके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करानेवाले युवक के भाई ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को कारणबताया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पांच टीमों कागठन किया गया है जो नामजद आरोपियों की तलाश में जूटीहैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
मौ दीन पत्रकार ब्यूरो चीफ भोजपुर जिला मुरादाबाद

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!