सिद्धार्थनगर के इटवा क्षेत्र में एक डांस प्रोग्राम के दौरान डांसर द्वारा हाथ में असलहा लेकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर नाचते हुए रिवाल्वर को भीड़ की ओर भी दिखा रही है।
वीडियो के आधार पर जांच जारी
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिश्रौलिया थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह वीडियो किस गांव का है और असलहा किसका था। वायरल वीडियो में
असलहा त्रिलोकपुर गांव के बौडिहवा के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
नाच का था प्रोग्राम मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के किसी गांव में आयोजित किया गया था, जिसमें डांसर को बुलाया गया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कार्यक्रम बेलवा गांव में हुआ था या टेउवा ग्रांट में। वायरल वीडियो में डांसर नाचते हुए असलहा दिखा रही है, जबकि आसपास भीड़ मौजूद है, और किसी प्रकार की सावधानी बरते बिना असलहा को हवा में घुमाया जा रहा है।
पहले भी इटवा में हुई थी हर्ष फायरिंग
यह पहली बार नहीं है जब इटवा में इस तरह की लापरवाही सामने आई है। इससे पहले दीपावली के दौरान इटवा में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक ने खुशी के मौके पर खुलेआम फायरिंग की थी। उस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर असलहा जब्त किया था। अब फिर से इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं, जो पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
मिश्रौलिया थाना प्रभारी (एसएचओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है और पुलिस जांच कर रही है कि यह वीडियो कहां का है और असलहा किसका था। उन्होंने कहा कि जांच के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस का मानना है कि यदि ऐसी लापरवाहियों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो भविष्य में बड़ी घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है।