आगामी विधानसभा चुनाव 20/11/2024 के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कामठी विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का उपयोग किया। विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होना है। इस बार चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। मतदान के अधिकार के लिए कामठी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रिटर्निग अधिकारी को आवेदन दिया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कामठी क्षेत्र के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने की सुविधा प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कामठी विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 120 मतदाताओं और 21 दिव्यांग मतदाथाओं मे से 129 मतदाताओं को मताधिकार की सुविधा प्राप्त हुई। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार घर बैठे मतदान के लिए टीमों का गठन किया गया। जिसके अनुसार चुनाव की टीम के अधिकारी व कर्मचारियों ने घर घर जाकर जाकर वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया ।
2,501 Less than a minute