विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम
सरदारपुर – 3 दिसम्बर विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में आज 30नवम्बर को विकासखण्ड स्तरीय खेलकुद एवम सामर्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र सरदारपुर द्वारा शा एकीकृत शाला पडूनि कला के परिसर में किया गया।
अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व माल्यार्पण के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विशेष अतिथि में ग्राम पंचायत सरपंच महोदया श्री मति पांचू बाई भयडिया संकुल प्राचार्य यशवंत सोलंकी व बीआरसी बी.एस भवर, पप्पालाल पटेल, जिला समावेशी शिक्षा कोर्डिनेटर श्री मति नगमा खान आदि उपस्थित हुए अतिथियों द्वारा दिव्यांग छात्रों और शिक्षक श्री गिरधारी लाल कुमावत व शिक्षिका श्री मति शिला मुवेला को सम्मानित किया गया ।शुभारंभ में दिव्यांग छात्रावास व शालाओ से आये दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। इस प्रतियोगिता में सरदारपुर विकासखण्ड के कुल 104 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।आयोजित प्रतियोगिता में 50मीटर व 100मीटर दौड़, निम्बू रेस, रंगोली, चित्रकला, गोलाफेक , गायन,भालाफेक,चेयर रेस,मेहंदी प्रतियोगिता,ड्रामा आदि प्रतियोगिता व सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय आने वाले दिव्यांग बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र के साथ पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान समस्त छात्र छत्राओं को भोजन व चाय नास्ता दिया गया।
विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को 3 दिसम्बर विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में 3 दिसम्बर को जिला स्तर पर भाग लेंगे। विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में ब्लॉक एमआरसी(दिव्यांग प्रभारी)श्री डालचंद अहीर,जनशिक्षक श्री हरीश मारू,श्री शिवनारायण मारू संकुल समन्वयक श्री चेतन वर्मा,शिक्षक श्री फूलचंद मारू, रामचन्द्र मोरी,श्री मोडिराम जाट श्री सत्यनारायण डामर ,श्री बलराम मारू,देवकन्या इमलियार, मुकेश डावर, अमिता चौहान, दीपक भूरिया, भेरुलाल चरपोटा,जीवन कटारिया छात्रावास शिक्षक श्री शिला मुवेला ,रेखा सूर्यवंशी,कमलेश सूर्यवँशी,संतोष बर्फा शालाओ के संस्था प्रधान,पालक व कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षक उपस्थित हुए। श्री डी. सी.अहीर(एमआरसी) द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।।।