![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241130-WA02121.jpg)
कतरास: बाघमारा थाना अंतर्गत माटीगढ़ा डैम के समीप नदी के किनारे अवैध कोयला कारोबारियों ने आधा दर्जन से अधिक अवैध मुहाना खोल दिया है। स्थानीय तथा बाहरी मजदूरों की सहायता से धड़ल्ले से कोयला की कटाई की जा रही है। मुहाने के पास पड़े हजारों कोयला लोड बोरियां बयां करती है कि कोयला कारोबारियों को किसी का भय नही है। उक्त मुहाने से महज कुछ ही दूरी पर बाघमारा थाना एवं अंचल कार्यालय है। बावजूद पुलिस प्रशासन और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को इस अवैध कोयला कारोबार की भनक तक नही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बाघमारा पुलिस और अंचल के सरपरस्ती में यह अवैध कोयला कारोबार फल फूल रहा है। बता दें कि जिला प्रशासन और जिला टास्क फोर्स का सख्त निर्देश है कि पूरे धनबाद जिले में कहीं भी अवैध कोयला कारोबार तथा अन्य अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जाए तथा अवैध कारोबारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। उसके बावजूद भी बाघमारा क्षेत्र में खुलेआम अवैध कोयला कारोबार चलना लोगों के जेहन में कई सवाल उठा रहा है।