धमतरी जिला नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 1 से 9 के निवासियों ने राजा बड़ा से रैली निकालकर एसडीम ऑफिस पहुंचकर दिया ज्ञापन
नगर पंचायत नगरी के समस्त वार्डवासी वार्ड क्र. 01 से वार्ड क्र. 09 के निवासी हमारा परिवार आज से पिछले पच्चीस-पचास वर्षों से निवासरत है।लेकिन वार्ड क्र. 01 से वार्ड क्र. 09 तक शासकीय अभिलेख में बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज है जिसके कारण हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है जबकि वर्तमान की स्थिति में हम परिवार सहित निवासरत है 45 से 50 वर्षों से निवासरत होने के स्थिति में हमारा कच्चा मकान होने के कारण जीर्ण-शीर्ण हो गया जिसके मरम्मत के लिए हम सभी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते है लेकिन रिकार्ड में बड़े झाड़ के जंगल दर्ज होने के कारण इसके लाभ से वंचित है। बड़े झाड़ का जंगल अब नाम का रह गया वहां ऐसा कोई भी जंगल स्थित नहीं है पूरा रियासी इलाका हो गया है अब इस जमीन का पट देकर हमें भी आवास योजना का लाभ दिया जाना चाहिए कई सालों से हम जमीन के पत्ता की मांग को लेकर आवेदन दे चुके हैं मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जब अभ्यारण क्षेत्र में लोग लेटर घर बनाकर निवास कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं रह सकते इस बड़े झाड़ के जंगल में जहां कोई जंगल ही नहीं है और हम मकान टैक्स और सभी टैक्स नगर पंचायत में दे रहे हैं हमारे पास राशन कार्ड आधार कार्ड सब होने के बावजूद हमें आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जो काफी दुखद बात है।
इस समय वार्ड पार्षद ,कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड वासी उपस्थित रहेयोजना का लाभ नहीं मिल रहा है जो काफी दुखद बात है
वहीं कुछ लोग या कह रहे थे कि हमें जब आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकता तो हम आने वाले नगर पंचायत चुनाव में नहीं करेंगे मतदान
वहीं शासन प्रशासन से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए उक्त शासकीय अभिलेख को दुरुस्त कर निवासरत भूमि को आबादी भूमि / राजस्व भूमि घोषित कर पट्टा प्रदान करते हुए शासन की योजना के तहत लाभ प्रदान करने की कृपा करेगें ।
प्रतिलिपि सोपा गया
1महामहीम माननीया द्रोपती मुर्मु जी राष्ट्रपति भारत शासन
2 माननीय श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी, प्रधानमंत्री भारत शासन
3 माननीय राज्यपाल महोदय जी छत्तीसगढ़ शासन रायपुर
4 माननीय श्रीमान भूपेश बघेल जी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर
5 माननीय श्रीमान भोजराज नाग जी सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र
6 माननीया अंबिका मरकाम जी विधायक सिहावा विधान सभा क्षेत्र
वहीं कुछ लोग या कह रहे थे कि हमें जब आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकता तो हम आने वाले नगर पंचायत चुनाव में नहीं करेंगे मतदान
वहीं शासन प्रशासन से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए उक्त शासकीय अभिलेख को दुरुस्त कर निवासरत भूमि को आबादी भूमि / राजस्व भूमि घोषित कर पट्टा प्रदान करते हुए शासन की योजना के तहत लाभ प्रदान करने की कृपा करेगें ।
प्रतिलिपि सोपा गया
1महामहीम माननीया द्रोपती मुर्मु जी राष्ट्रपति भारत शासन
2 माननीय श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी, प्रधानमंत्री भारत शासन
3 माननीय राज्यपाल महोदय जी छत्तीसगढ़ शासन रायपुर
4 माननीय श्रीमान भूपेश बघेल जी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर
5 माननीय श्रीमान भोजराज नाग जी सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र
6 माननीया अंबिका मरकाम जी विधायक सिहावा विधान सभा क्षेत्र
7माननीय जिलाधीश महोदय, जिला-धमतरी (छ.ग.)
8माननीय श्री अनुविभागीय अधिकारी (रा) अनुविभाग नगरी
9माननीय श्री तहसीलदार महोदय जी तहसील-नगरी
10 माननीय मुख्य नगर पालिका अधिकारी / नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी
इस समय वार्ड पार्षद ,कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड वासी उपस्थित रहे