पीलीभीत। नगर पंचायत कलीनगर के रामलीला मैदान में चेयरमैन द्वारा आयोजित कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में निहाल इलेवन बंडा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी खालसा वॉरियर्स पूरनपुर हिमांशु 28 और पाली 10 रन के सहयोग से 12 वे ओवर में 83 रन बनाकर आल आउट हो गई। बाकी कोई भी बल्लेबाज निहाल इलेवन बंडा की गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। निहाल इलेवन बंडा की तरफ से दीपांशु 4, सचिन 3, छोटू 2 और रितिक 1 सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी निहाल इलेवन बंडा प्रियांशु 23, छोटू 21 और दीपांशु 16 रनों की मदद से 7 विकेट खोकर 12 वे ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल करके मैच को 3 विकेट से जीता। खालसा वॉरियर्स पूरनपुर की तरफ से सद्दाम 3 विपिन 2 लालू और हरीबाबू ने 1-1 विकेट निकाला। 4 विकेट और 16 रन बनाकर दीपांशु ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। ओमवीर विश्वकर्मा के द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में कौशल पाण्डेय और दीपक मिश्रा ने निर्णायक अरविन्द यादव ने कॉमेंटेटर रामकिशन और अर्चित कटियार ने स्कोरर की भूमिका निभाई। रविवार को लोधीपुर स्टार और डिफेंस इलेवन कलीनगर के बीच टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला खेला जाएगा।
2,515 Less than a minute