A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

धनबाद में अपराधियों ने रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मचारी को बनाया निशाना, पैसों से भरे बैग लूटकर हुए फरार

*धनबाद :* कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. छिनतई की घटना को अपराधी बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा स्थित राधा स्वामी मंदिर के समीप का है. जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी को अपना निशाना बनाया. बाइक सवार अपराधी चलती ऑटो से पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. भुक्तभोगी रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लोयाबाद पावर हाउस के समीप रहने वाले रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी ललन सिंह ने बताया कि करकेंद एसबीआई शाखा से एक लाख रुपए की निकासी की थी. इसके बाद ऑटो में सवार होकर अपने घर जाने लगे. इस बीच लोयाबाद एकड़ा राधा स्वामी मंदिर के समीप ऑटो को बाइक पर सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर लिया और रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि घटना के बाद काफी शोर मचाया, लेकिन किसी की मदद नहीं मिली. जिससे अपराधी फरार होने में कामयाब रहे.
*पीड़ित का बयान*
घटना की जानकारी लोयाबाद पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद एएसआई सिंधु कुमारी मौके पर दलबल के साथ पहुंची. पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. भुक्तभोगी द्वारा मामले की लिखित शिकायत दी है. जिसके तहत पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस घटना को लेकर लोयाबाद थाना के एसआई सिंधु कुमारी ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!