*बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कानपुर में विशाल धरना प्रदर्शन*
*संतों की अगुवाई में निकली पद यात्रा*
वन्दे भारत । कानपुर नगर।
बड़ा चौराहा स्थित जीएनके इंटर कॉलेज में बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं के प्रति अत्याचार और हिंसा के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। संतों की अगुवाई में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। विभिन्न संगठनों के लोग पद यात्रा करते हुये मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के आह्वान पर संतों, हिंदू समाज के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक व वैचारिक संगठनों ने अपने विचार प्रकट किए। कहा कि बांग्लादेश में पांच अगस्त से हिंदुओं, ईसाइयों व बौद्धों पर हमले हो रहे हैं। मंदिर, चर्च और मठ गिराए जा रहे हैं। बांग्लादेश में इस्कॉन के स्वामी चिन्मय कृष्णा दास को हिंदुओं के साथ विरोध-प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार कर लिया गया। अब उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है।
विशाल धरना प्रदर्शन में भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जबरदस्त विरोध प्रकट किया विनोद गुप्ता की अगुवाई में शामिल हुए व्यापारी प्रदर्शन में नारे लगाते हुये आगे बढ़ रहे थे “हिंदुओं के सम्मान में व्यापारी समाज मैदान में”, “बांग्लादेश मुर्दाबाद” आदि नारों के प्रदर्शन से गुंजायमान हो रहा था। जब संत समाज मंडलायुक्त को अंदर ज्ञापन देने पहुंचे तो क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर सामूहिक रूप से जमीन पर बैठकर व्यापारियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार पर भारी रोष व्यक्त किया और हिंदू समाज का आह्वाहन किया कि हिंदुओं के सम्मान में कानपुर का व्यापारी समाज सड़कों पर उतरकर हर प्रकार के संघर्ष के लिए तैयारी है हम प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार से हिंदू समाज को सुरक्षित करें, संरक्षित करें ताकि हमारा हिंदू विश्व में कहीं भी हो उसकी रक्षा करना हमारी सरकार का नैतिक कर्तव्य है इसके साथ ही हम प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं कि बांग्लादेश के साथ किए जा रहे हर प्रकार के व्यापार पर रोक लगाएं और बांग्लादेश को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।
प्रमुख रूप से उपस्थित नौघड़ा कपड़ा कमेटी अध्यक्ष, धर्म संघ संयोजक शेष नारायण त्रिवेदी, वरिष्ठ व्यापारी नेता रोशन लाल अरोड़ा, कानपुर मार्बल एंड टाइल्स एसोसिएशन अध्यक्ष विजय गुप्ता मार्बल, कानपुर कपड़ा कमेटी अध्यक्ष अमित दोसर, सीसामाऊ व्यापार मंडल संयोजक संजय त्रिवेदी, पवन दुबे, विराट गुप्ता, दीपक खन्ना, शशांक बाजपेई, गोपाल ओमर, श्याम रुइया, गिरजेश निगम, संजय राठौर, दिनेश गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, सीताराम गुप्ता, मोरमुकुट विजयवर्गीय, जितेंद्र गौड़ आदि।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियन शिविर का चुरहट विधानसभा अंतर्गत शिविर का नहीं हुआ आयोजन तो क्यों
12/12/2024
राजस्थान सरकार के एक साल पूरा होने पर यहां युवाओं ने लगाई दौड़, प्रदर्शनी में गुणगान
12/12/2024
नगरवासीयों ने संत श्री सियाराम बाबा को दी श्रद्धांजलि एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन *
12/12/2024
RAC, टिकिट वाले रेल यात्री को भी ट्रेन मे बेडरोल दिए जायेगें
12/12/2024
पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर लिखीं गालियां, फिरवीडियो बनाई: मुरादाबाद में सनकी पति कीकरतूत से बीवी डिप्रेशन में पहुंची; दर्ज करायाकेस
12/12/2024
हिंदू प्रेमिका के हत्यारे को मुठभेड़ में लगीगोली: मुरादाबाद में घर में घुसकर की थीमहिला की हत्या, पुलिस ने पैर में गोलीमारकर पकड़ा
12/12/2024
हमीरपुर मारपीट की घटना के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली के बाहर किया हल्लाबोल प्रदर्शन अन्ना गोवंश को संरक्षित करने के लिए गए सफाई कर्मचारियों से गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप कस्बे के निवासी युवक पर कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप हल्लाबोल प्रदर्शन करते हुए नाइट ड्यूटी बंद करने की मांग सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन कर पुलिस से की मामले की शिकायत राठ कोतवाली कस्बे का मामला
12/12/2024
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार समारोह-2024 ‘कार्बन न्यूट्रल विशेष पंचायत पुरस्कार’ की श्रेणी में जनपद मुरादाबाद के मिलक अमावती ग्राम पंचायत को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा किया गया सम्मानित.
12/12/2024
मुरादाबाद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में महिला की गला दबाकर हत्या घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में महिला का संदिग्ध अवस्था में मिला शव पीतलनगरी नगरी ने भंवरी नाम की महिला की गला दबाकर की गई है हत्या किसी असलम नाम के व्यक्ति पर पीरिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मुरादाबाद पुलिस
12/12/2024
बालोतरा विशनाराम मेघवाल हत्याकांड तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी जिला कलेक्टर बालोतरा कार्यालय के सामने
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!