
छिंदवाड़ा 21वीं साड़ी के अनुसार छिंदवाड़ा शहर में कई वेद एवं वेड कॉलोनी का निर्माण जोर से चल रहा है रेरा नियम के अनदेखी करते हुए कई ग्रीन सेक्टर क्षेत्र में प्लाट काट के मनमानी रूप से ग्राहकों को लूटा जा रहा है तथा सही एवं सभी नियम में डेवलप कॉलोनी जिसमें सड़क पानी अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध आईसी कॉलोनी का भी निर्माण किया जा रहा है अब शहर का विस्तारीकरण रिंग रोड की सीमा के बाहर तक भी देखने को मिल रहा है आपको बताते चले नगर निगम क्षेत्र में 48 वार्ड शामिल है जिसमें की कई ग्रामीण अंचल को भी शामिल किया गया है रिंग रोड में सुसज्जित कॉलोनी एवं डेवलपर के माध्यम से अन्य मूलभूत सुविधाएं रखें डबल रेट में प्लांट की बिक्री जोर-शोर से है तथा इसका प्रशासनिक अधिकारी एवं रजिस्टर कार्यालय की मिली भगत से कई अवैध कॉलोनी जा रही है जहां पर जनता को कहीं-कहीं धोखे धोखाधड़ी का डर रहता है तथा ऐसी कई घटनाएं घटित हो चुकी है
बढ़ती महंगाई के दौर पर भी लोगों में रहन-सहन जीवन शैली जीने का नया अंदाज आजकल छोटे से छोटे जिले में देखने को मिल रहा है मल्टीनेशनल शोरूम एवं माल की सुविधा देखने को मिल रही है
जहां-जहां कॉलोनी का निर्माण हो रहा है वहां पर मल्टीनेशनल माल बनने जा रहे हैं