A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछिंदवाडामध्यप्रदेश

कुंभ मेला महोत्सव में छिंदवाड़ा से यात्रियों के लिए रेल मार्ग किस सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाई जाए

छिंदवाड़ा के विभिन्न संगठनों ने रेलवे मंत्रालय एवं जनप्रतिनिधि को ज्ञापन सोपा

हर 12 वर्ष में लगने वाला कुंभ मेला जनवरी 2025 से संगम नगरी प्रयागराज इलाहाबाद में लगने वाला है कुंभ महोत्सव 2025 की तैयारी में उत्तर प्रदेश सरकार एवं मेला समिति ने तैयारी लगभग अंतिम चरण पर चल रही है देश दुनिया एवं विदेश में रहने वाले का प्रवासी भारतीय करोड़ की संख्या में संगम नगरी म मैं करोड़ों लोग शाही स्नान एवं कुंभ नगरी में पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।
सबसे सुगमता मार्ग रेल है पूरे भारत के कोने-कोने से स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था रेलवे मंत्रालय विचार कर रही है किसी को ध्यान में रखते हुए छिंदवाड़ा जबलपुर होते हुए इलाहाबाद संगम नगरी के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाए ।
जिससे कि छिंदवाड़ा के दर्शन यात्री संगम नगरी में जाकर पुण्य लाभ वर्जित कर सके सामाजिक कार्यकर्ता संदीप साहू ने बताया है कि हर 12 वर्ष में कुंभ मेला का आयोजन होता है छिंदवाड़ा के दूरस्थ एवं आंचलिक क्षेत्र में धार्मिक आस्था में भाव रखने वाले यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय छिंदवाड़ा से सीधे इलाहाबाद प्रयागराज जाने की व्यवस्था बनाई जाए जिससे कि यहां के नागरिक भी पुण्य लाभ अर्जित कर सके

Vande Bharat Live Tv News

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137
Back to top button
error: Content is protected !!