बांदा ।तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े रोलर से टकरा गई ।जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया ।मौत की खबर मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।छतरपुर जिले दमौतीपुरा गांव निवासी विशाल अहिरवार 21 पुत्र लल्तू अहिरवार अपने चचेरे भाई वीरेंद्र 38 पुत्र धनीराम अमर 25 पुत्र रामदास के साथ मंगलवार की रात बाइक में बैठकर अपनी चचेरी भाभी को लेवाने जुगरेली (बबेरू)गांव जा रहे था। तभी जुगरेली और मोरवल गांव के बीच सड़क किनारे खड़े रोलर से बाइक टकरा गई ।जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। तीनों को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने विशाल अहिरवार को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया ।वीरेंद्र को छतरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमर को मामूली चोटे आई है मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि विशाल पांच भाइयों में छोटा था। वह मजदूरी करता था। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
0 2,501 Less than a minute