A2Z सभी खबर सभी जिले की

देवरिया में गुप्ता रेस्टोरेंट में अवैध शराब पकड़ा गया

देवरिया। जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा बाजार में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान गुप्ता होटल नामक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से देशी शराब बिकते हुए पाई गई। आबकारी टीम ने मौके से रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने गुप्ता होटल पर छापा मारा। वहां एक व्यक्ति देशी शराब का पौव्वा बेचते हुए पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से देशी बंटी-बबली ब्रांड के शराब के पौव्वे बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम मदन गुप्ता बताया।

आबकारी सर्किल एक के निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया, “हमें रेस्टोरेंट में अवैध शराब बिकने की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान आरोपी को शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके खिलाफ तरकुलवा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।”

मौके पर मौजूद लोगों को आबकारी टीम ने अवैध शराब के खतरों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा, “अवैध शराब न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह मिलावट के कारण जहरीली भी हो सकती है।” आबकारी विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब और इसके कारोबारियों के खिलाफ प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग की यह सख्ती भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने में मददगार साबित हो सकतीहै।

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!