भारतीय रिजर्व बैंक ने किसान भाईयों को नववर्ष मे बड़ी राहत देते हुए संपारशविक मुक्त( कोलैटरल फ्री) ऋण की सीमा 1•6 लाख रूपय से बढ़ाते हुए 02लाख रूपय कर दिया है। इसके साथ ही किसान भाई खेती के लिए बिना कुछ गहन रखे बैंक से दो लाख रूपय तक का ऋण आसानी के साथ प्राप्त कर सकेंगे। खेती बढ़ती हुई इनपुट लागत के बीच छोटे और सीमांत किसान भाईयों को समर्थन देने के उद्देश्य से।रिजर्व बैंक ने यह कदम उठाया है। ऋण की बढ़ी हुई सीमा 01जनवरी 2025 नववर्ष से प्रभावी होगी। कृषि मंत्रालय के अनुसार यह बढ़ती हुई इनपुट लागत और किसानों के ऋण सुविधा की आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
2,501 Less than a minute