A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

केजीएन कलीनगर नें पठान टाइगर्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह

पीलीभीत। नगर पंचायत कलीनगर के श्री रामलीला मैदान में चेयरमैन द्वारा आयोजित कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट में के जी एन कलीनगर ने पठान टाइगर्स कलीनगर को हराकर फाइनल में पहुंची।
पठान टाइगर्स कलीनगर ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया। पठान टाइगर्स ने मिर्जा 23, वसीम बरकाती 21, अली 15 और राजा 12 रन के सहयोग से निर्धारित 16 ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 110 रन बना सके। के जी एन कलीनगर की तरफ से आदर्श ने 4, जॉन्टी 2, मनीष और विक्की सावंत ने 1-1, विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी के जी एन कलीनगर ने हरीश के 8 चौके और 4 छक्के की बदौलत 59 और निशांत के 6 छक्कों की बदौलत 38 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 8 विकेट से मैच जीत लिया। पठान टाइगर्स की तरफ से जहीर ने 1 मात्र सफलता हासिल कर सके। हरीश ने नाबाद अर्द्धशतक की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता जो शिवराम सिंह यादव के द्वारा दिया गया। मैच में कौशल पाण्डेय, दीपक मिश्रा, कुलदीप मिश्रा और अनुज पाण्डेय ने निर्णायक, अरविन्द यादव ने कॉमेंटेटर, अनुराग पाण्डेय ने स्कोरर की भूमिका निभाई। सोमवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नरेश पैंथर्स और के जी एन के बीच खेला जाएगा। जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पूरनपुर क्रिकेट पर किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!