मुरादाबाद पुलिस ने बेबी यादव हत्पाकांड का खुलासाकर दिया है। बेबी यादव की हत्या उसी के दोस्तों ने कीथी। जिनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि मरने वाला युवक और हत्यारोपीदोनों ही नशे की लत का शिकार थे। नशे के लिए छोटीमोटी चोरी करते थे और सामान बेचकर नशा करते थे।पुलिस का कहना है कि वारदात वाले दिन यानी 3दिसंबर को भी बेबी यादव अपने दो दोस्तों के साथ नशाकरने निकला था। दिल्ली रोड पर सोरसिंग हब में तीनोंसामान चोरी करने घुसे थे। वहां से तीनों ने एक मोटरचोरी की। बेबी यादव इस मोटर को बेचने के बजाएअपने घर ले जाना चाहता था। इसी बात को लेकरआपस में तीनों में झगड़ा हुआ। इस दौरान बाकी दोनोंदोस्तों ने मिलकर बेबी यादव की गला घोटकर हत्या करदी। पुलिस ने वारदात में शामिल शीशपाल सैनी उर्फपाला को गिरफ्तार कर लिया है।
कटघर थाना क्षेत्र में सिंहमन हजारी मोहल्ले में रहने वालेट्रांसपोर्टर गोपाल यादव का बेटा बेबी यादव 3 दिसंबरसे लापता था। 10 दिसंबर को उसकी लाश दिल्लीरोड पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एमडीए के सोर्सिंग हबकी खंडहरनुमा बिल्डिंग की झाड़ियों में पड़ी मिली थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि बेबी यादव कीहत्या गला दबाकर की गई थी। पुलिस ने इस मामले मेंशीशपाल सैनी उर्फ पाला पूत्र गोविंद सिंह सैनी निवासीकृष्णा कालोनी गोविंद नगर को अरेस्ट किया है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में शीशपाल सैनी नेबताया है कि, सुन्दर पुत्र विनोद वर्मा निवासी पप्पू बेल्डरके टीले पर बरबलान थाना कटघर जनपद मुरादाबाद सेउसकी बहुत अच्छी दोस्ती है। शीशपाल ने पुलिस कोबताया कि, हम दोनों नशे के आदि हैं। सिंहमन हजारीमोहल्ले में रहने वाले राकेिश और बेबी यादव भी हमारेसाथ नशा करते थे। हम सभी लोग बेरोजगार हैं। ऐसे मेंनशा करने के लिए छोटी-मोटी चोरियां करते हैं।शीशपाल सैनी ने पुलिस को बताया कि,वह लोग अक्सरपाकबडा में बंद पड़े एमडीए के सोर्सिंग हब से सामारचोरी करके उसे बेचकर नशा करते थे। पुलिस केअनुसार शीशपाल सैनी ने बताया है कि 3 दिसंबर कीरात वो सुन्दर और बेबी यादव के साथ पाकबडा क्षेत्रमें स्थित बंद पड़े सो्सिंग हब में पहुंचा था। वहां से एकमोटर चोरी कर ली। जब तीनों वहां से निकलने लगे तोबेबी यादव ने कहा कि वह इस मोटर को बेचेगा नहींबल्कि अपने साथ लेकर जाएगा।बल्कि अपने साथ लेकर जाएगा।
इसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा होने लगा। शीशपालऔर सुंदर मोटर को बेचकर रकम बांटना चाहते थे।जबकि बेबी यादव मोटर को घर ले जाने की जिद परअड़ा था। इसी को लेकर बात बढ़ी और शीशपाल औरसुंदर ने गमछे से गला दबाकर बेबी यादव की हत्या करदी।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद