
शाहगंज में पक्का पोखरा स्थित सूर्या हॉस्पिटल में निशुल्क निसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में करीब 100 निसंतान दंपतियों को निशुल्क परामर्श दिया गया और आधुनिक तकनीक के जरिए संतान प्राप्ति की सुविधाओं की जानकारी दी गई ।
इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रुचि मिश्रा ने बताया कि जौनपुर स्थित शकुंतला आईवीएफ सेंटर की संचालक और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शकुंतला यादव ने निसंतान महिलाओं और उनके जीवन साथी को आईवीएफ तकनीक की जानकारी दी और उससे संतान प्राप्ति की सुविधा के बारे में बताया ।
डॉ शकुंतला यादव ने कहा कि देश की जानी मानी आईवीएफ कंपनी इंदिरा आईवीएफ के साथ मिलकर जौनपुर में शकुंतला आईवीएफ सेंटर संचालित किया जा रहा है । इसके जरिए जनपद और आस पास की निसंतान दंपतियों को लाभ पहुंचाना उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि शाहगंज क्षेत्र के लोगों को इस तकनीक के बारे में जागरूक करने के लिए यहां शिविर का आयोजन किया गया और लोगों को जानकारी दी गई ।