मीरगंज बरेली से मेहंदीपुर बालाजी की यात्रा के लिए भक्तों का जत्था पैदल हुआ रवाना
बदायूं बिल्सी : श्री बालाजी दरबार सेवा समिति की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24वीं पैदल यात्रा भक्तों की निम्न स्थानों मीरगंज लिलोर झील और बरेली सिंडोली से एकत्र होकर श्री बालाजी धाम मेहंदीपुर के लिए भक्तों का जत्था एक साथ प्रस्थान कर रहे हैं जो की जगह-जगह अन्य स्थानों पर रुक कर विश्राम भी करते हैं और आज बिल्सी नगर में स्थित जेएस रॉयल पैलेस में बालाजी भक्तों का ठहरना हुआ है तो बालाजी महाराज के भक्तों ने शाम के समय में बालाजी महाराज की भव्य आरती का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया । जो की बहुत ही भावपूर्ण थी महंत श्री महाराज जी बनवारी लाल शर्मा जी ने एवं महेंद्र श्री पीयूष शर्मा जी ने बताया की हमारी यह 24 भी पैदल यात्रा है और इससे हमारे सनातन धर्म बहुत ही मजबूत होता है सनातन धर्म सब धर्म में सर्वश्रेष्ठ है धर्म की उत्पत्ति हमारे सनातन धर्म से ही हुई है और सभी से हम कहना चाहेंगे यदि धर्म को बचाना है तो घरों से हमको निकलना होगा और इसी प्रकार अखंड पैदल यात्रा करनी होगी तभी हमारा सनातन धर्म और भारत राष्ट्र बच सकेगा। और महंत गुरु महाराज जी बनवारी लाल शर्मा ने अपील की की सभी भक्त यथावत समय निकालकर भगवान का भजन जरूर करें जिससे हमारे पाप नष्ट होते हैं और सद्बुद्धि प्राप्त होती है इस मौके पर सेवा में रानू उर्फ गौरव शर्मा, विवेक चौहान, रामप्रकाश,विनय ठाकुर,सनोज चौहान,अनोज चौहान ,आदि लोग मौजूद रहे।
2,510 1 minute read