झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से प्रदत्त नि:शुल्क उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आठवीं क्लास के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मकुंद मरांडी ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है, जो छात्रों के शैक्षणिक उन्नति में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्र योजना से प्राप्त साइकिल से समय की काफी बचत कर नियत समय पर स्कूल पहुंचेंगे। वितरण के दौरान उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 7 मिडिल स्कूलों के छात्रों के बीच कुल 302 साइकिलों का वितरण किया गया। जिसमे U.H.S खुटहन में 48 साइकिल,U.H.S मोहबना मे 67,U.H.S बन्दरजोड़ा में 43 साइकिल, U.M.S मजडीहा 59 साइकिल, U.M.S सुड़ीगमरिया 21 साइकिल, U.M.S डंडो केंदो 46 साइकिल, U.M.S रानीडीह 18 साइकिल वितरण हुआ। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में अभी भी बहुत सारे छात्रों को साइकिल मिलना शेष है जिनके बीच यथाशीघ्र साइकिलों का वितरण किया जाएगा। मौके पर कई शिक्षक और सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।