तीर्थ राज प्रयागराज मे चले रहे महाकुंभ मेले का आज शनिवार को छठवां दिन है। दोपहर के दो बजे तक आज लगभग 31 लाख श्रदधालुओं के स्नान किये जाने की जानकारी है। जानकारी के अनुसार महाकुंभ मे अभीतक लगभग 7•5 करोड़ भक्तगण संगम मे स्नान कर पुणयफल प्राप्त किया। आज शनिवार 18 जनवरी को केन्द्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने भी महाकुंभ मे संगम तट पर स्नान कर डूबकी लगाई। इस अवसर पर मंत्री नंदी भी साथ मे रहे। जानकारी अनुसार श्री राजनाथ सिंह जी आज साधु संतों और सेना के अफसरों के साथ मीटिंग भी करेगें।
2,503 Less than a minute