नागपुर-: नागपुर शहर के मोतीबाग रेलवे-कॉलोनी के पास भोला कन्या हाईस्कूल, अंसारनगर मे अवैध कृषि भूमि एवं नागपुर महानगर पालिका रेलवे लाइन से मोमिनपूरा पुल तक अवैध अतिक्रमण के प्रति महानगरपालिका ने बड़ी कार्यवाही की है। अतिक्रमण करते हुए दुकान घर बना लिए गए थे। महानगर पलिका ने इन सबको पुलिस बल की सहायता से हटाने का काम किया। यहां पर अतिक्रमण करने वालों को महानगर पालिका के द्वारा पहले ही चेतावनी दिया जा चुका था।
2,501 Less than a minute