Technologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल ने देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह रांची,एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल रांची के प्रांगण

रांची,एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल रांची के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

रांची,एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल रांची के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम की शुभारंभ झंडोतोलन से की गई, इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,विद्यालय के निदेशक कार्तिक विश्वकर्मा,बिरजू विश्वकर्मा,शिव कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

झंडोतोलन के बाद कक्षा प्री नर्सरी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने नृत्य,गायन,नाटक एवं काव्य का मंचन किया।

कक्षा 9 वीं के छात्रों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से महाकुंभ नाटक प्रस्तुत किया जिसे देखकर सभी लोगों ने काफी प्रशंसा करते हुए काफी सराहना की अन्य बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक शानदार कला कौशल की प्रस्तुति किया।

मौके पर विद्यालय के प्रबंधक दयानन्द विश्वकर्मा ने गणतंत्र दिवस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या शोभा देवी,मंच संचालन सपना कुमारी एवं धन्यवाद दयानंद विश्वकर्मा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से सच्चिदानंद विश्वकर्मा,मंदीप जी सहित पूजा,प्रिंस,कुणाल, सुशील,विकास,नितेश,सचिंद्र, पिंकी,ज्योति,प्रियंका,श्वेता, अनामिका,नंदिनी,किरण आदि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुरस्कार,उपहार एवं मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम की सफल हुई।

शोभा देवी,प्राचार्या,

हेल्पलाइन:6207862869

Back to top button
error: Content is protected !!