Nitish Kumar ,आज #कटिहार की पावन धरती पर
आज आपने कटिहार जिले के लिए जो विकास कार्यों की घोषणायें किये उनमें से प्रमुख रूप से-
1. गोगाबील झील का संरक्षण किया जायेगा और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।
2. कटिहार में राजेन्द्र स्टेडियम को स्र्पोट्स कम्पलेक्स के रूप में विकसित किया जायेगा।
अन्य महत्वपूर्ण घोषणायें-
3. आजमनगर प्रखंड में स्थित पौराणिक एवं प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर का विकास एवं सौदर्याकरण किया जायेगा। इससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।
4. राजेन्द्र प्रसाद पथ से मिरचाईबाड़ी रोड तक आर०ओ०बी० एवं एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
5. कटिहार नगर निगम के अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जायेगा।
6. कटिहार में जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा। इससे लोगों को पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी।
7. कटिहार जिले के 6 प्रखंडों क्रमशः कटिहार, आजमनगर, कोढ़ा, फलका, बरारी एवं प्राणपुर में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा डडखोरा प्रखंड में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण कराया जायेगा।
आपके नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है, और हम आशा करते हैं कि आगे भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश का उत्थान होता रहेगा।
Janata Dal (United) CMO Bihar CMO Bihar Janata Dal United – Katihar पूर्व सांसद कार्यालय कटिहार Vision Of Nitish Kumar