A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहार

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के सम्मान मे समारोह आयोजित, विदाई सह सम्मान समारोह मे पहुंचे एक से बढ़कर एक दिग्गज नेता व कर्मी

छात्र छात्राओ ने भावुक व नम आँखो से दी प्रधानाध्यापक को विदाई

गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय काउप के वरीय शिक्षक नन्द जी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्षसह राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के उपमहासचिव हरेन्द्र प्रसाद राय तथा संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ भोजपुर के शिक्षक जिला सचिव अब्दुल फरीद बख्सी ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक सन्देश विजेन्द्र यादव, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, बीईओ मनोज कुमार एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद राय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम प्रसाद यादव महासचिव बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सह उपाध्यक्ष अखिल भारतीय प्रा शि संघ, विशिष्ट अतिथि के रूप मे अहसन, जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर, राम अवतार पाण्डेय वरीय उपाध्यक्ष बि रा प्रा शि संघ सह कार्यकारी उपाध्यक्ष, मिथलेश शर्मा वरीय उपाध्यक्ष बि रा प्रा शि संघ, मनोज कुमार उपमहासचिव बि रा प्रा शि संघ, राम भूषण उपाध्याय अंकेक्षक, परमात्मा पाण्डेय सदस्य राज्य कार्य समिति, भोजपुर जिले के प्रथम थानाध्यक्ष पुनम कुमारी, प्रेम चन्द प्रवक्ता सहित अन्य कई उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ आगत अतिथियों को फूलमाला व अंगवस्त्र से सम्मानित कर किया गया।तत्पश्चात छात्रो के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।वहीं अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानाध्यापक सह डीडीओ नन्द जी सिंह का सम्बंध सेवा के दौरान सभी लोगो से उत्तम रहा है। ये छात्रों को हमेसा से ही मार्गदर्शन करते रहे है।वहीं पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव व अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि विद्यालय को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए श्री सिंह का योगदान सराहनीय रहा है।

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नन्द जी सिंह विद्यालय व शिक्षा के प्रति समर्पित रहे।विद्यालय परिवार को जहाँ जरूरत पड़ी ये हमेसा कदम से कदम मिलाकर चलते रहे।जब भी कोई कठिनाई आती ये सबसे पहले उसका समाधान करने के लिए आगे रहते थे। छात्र हो या शिक्षक ये सबको एक सूत्र में बांधकर रखते थे। इनके अथक प्रयास से इनके कार्यकाल में विद्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल किया है। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षा वो बीज है जो बच्चो को संस्कारी और ब्रिलियंट बनाती हैं।

शिक्षा वो गहना है जो आपको कभी खाली नही रहने देता।नन्द जी सिंह शिक्षा के महत्व को बाखूबी बच्चों के बीच बताया है।इनकी लगनशीलता व कर्तव्यनिष्ठता का ही दान है कि आज विद्यालय परिवार सहित पुरा शिक्षा जगत अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।ये जहाँ भी रहे पूरी तन्मयता के साथ शिक्षा को आगे बढाने का काम किया। वही संघ के जिलाध्यक्ष ने भावुक होते हुए कहा कि श्री सिंह गरीब छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए हमेसा प्रयासरत रहे। जब भी उन बच्चो को आर्थिक कठिनाई होती उनको मदद करते थे।वे शिक्षक हित मे लडाई लडते रहे हैं और आगे भी लडते रहेंगे।

वहीं प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह को उपस्थित शिक्षकों, छात्रों एवं आगत अतिथियो ने अंग वस्त्र, बाबा साहबडाॅ भीमराव अंबेडकर आदि के तस्वीर, सम्मानपत्र जैसे कई उपहार दिए।इस दौरान कुछ पल बेहद भावुक गुजरा।वहीं प्रधानाध्यापक के वियोग मे छात्र छात्राओं ने अश्रुपूरित विदाई देकर समारोह को गमगीन बना दिया।कुछ पल के लिए पुरा समारोह गमगीन हो उठा हर एक के आँखे आँसुओं से भर उठा।

 

वहीं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह को समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने इस भावुक क्षण में एवं सफलता पूर्वक सेवा समाप्त करने पर अनमोल उपहार दिया, जिसका सभी लोगो ने काफी प्रशंसा किया। वहीं संगीत का दौर भी चला।इस मौके पर सहायक शिक्षक मोहम्मद सोहराब आलम, विशि अनिल कुमार शर्मा, अजीत कुमार, विजय कुमार, नीतीश कुमार, रविकान्त चतुर्वेदी, अंकित कुमार, रविशंकर कुमार, शंकर दयाल सिंह, प्रमोद कुमार, उमा पंडित, छोटे लाल रजक, गीता कुमारी, मंजू कुमारी, कुमारी अंजना, रोहित कुमार, शशि रंजन कुमार, प्रियंका कुमारी, अनिता कुमारी, नूरजहां खातून, राघोराम, शुभदयाल राम, मुरारी यादव, अभिनव कुमार, पुनित कुमार, शशिभूषण सिंह, ओम प्रकाश राय, आशिष उपाध्याय, जावेद हुसैन, ओम नारायण साह, योगेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, रामराज चौबे, दयानन्द प्रसाद, सुशील कुमार सिंह, बिनोद कुमार तिवारी, देव लाल राम सहित विद्यालय परिवार के साथ साथ छात्र छात्राएं व अभिभावक गण मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!