कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
शनिवार की देर शाम रीठी थाना अंतर्गत देवगांव के समीप ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। देवगांव में हुए सड़क हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए। राहगीरों व सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। रीठी थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे धान से लोड ट्रक क्रमांक एमपी 21 एच 1443 के चालक ने दूसरे ट्रक क्रमांक एमपी 21 जी 0544 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों के हाथ-पैर में चोट आईं हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।