जयपुर के शिकारपुरा रोड पर माली समाज का विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया आयोजन में समाज के भामाशाहों का महत्व पूर्ण योगदान रहा 31 वे विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष रोशन लाल सैनी के द्वारा विवाह स्थल की व्यवस्था काफी बेहतर तरीके से की गई माली समाज के दिग्गज नेता अशोक भादरा फुले बिग्रेड के संस्थापक सीपी सैनी दौसा विधायक भागचंद सैनी मानसरोवर से सिद्धार्थ तोंडवाल माली समाज के अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी ने विवाह स्थल पर पहुंचकर जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया
2,511 Less than a minute