A2Z सभी खबर सभी जिले की

कल बुधवार को होने वाले ग्राम पंचायत खारड़ा में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का रोहट तहसीलदार व बिडिओ ने जायजा लिया।

कल बुधवार को होने वाले ग्राम पंचायत खारड़ा में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का रोहट तहसीलदार व बिडिओ ने जायजा लिया।

पाली रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारड़ा में बुधवार 5 फरवरी से 7 फरवरी 2025 तक लगने वाले शिविर का पूर्ण तैयारी का रोहट तहसीलदार प्रकाश पटेल रोहट BDO मनमोहन मीना ने जायजा लिया। पाली रोहट क्षेत्र में ग्राम पंचायत खारड़ा के किसानों को 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी। इससे उन्हें पीएम किसान सम्मन निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा इसके लिए पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से 7 फरवरी तक फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन होगा। शिविर में किसानों को मोके पर 11 अंक की यूनिक आईडी जारी की जाएगी। इसके अलावा पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं का रजिस्ट्रेशन वह फायदा शिवरो में मिलेगा। तहसीलदार प्रकाश पटेल बिडीओ मनमोहन मिना ने बताया कि इस फार्मर आईडी में किसान का नाम पिता का नाम खेत के खसरा नंबर मोबाइल नंबर व आधार नंबर होंगे ।किसानों को मिलने वाले फायदे किसानों को न्यूनतम खरीद के लिए स्वत, रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त के साथ फसल बीमा का लाभ। खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना आसान होगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों का स्वत, रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

किसानों को कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ेगा।

oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!