(स्याना ) *भारतीय किसान शंघ आर एस एस के जिला सह मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने उपजिलाधिकारी गजेंद्र सिंह को किसानो की समस्याओ को लेकर सौपा ज्ञापन * भारतीय किसान शंघ आर एस एस के जिला सह मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने उपजिलाधिकारी गजेंद्र सिंह को किसानो की समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौपा. किसानो को तहसील खतौनीयों मे मे गलत नाम होने के कारण किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मिलने मे बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसान बहुत ही परेशान है. फार्मर रजिस्ट्री के होने के बाद ही अब आगामी किस्त आएगी. जिसमे अब फार्मर रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य करदिया गया है. अब जिस किसान की फार्मर रजिस्ट्री कम्पलीट होंगी उसी किसान के खाते मे 2000 रूपए की किस्त आएगी और उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ साफ शब्दो मे कहा है की फार्मर रजिस्ट्री होना अत्यंत आवश्यक है. चौधरी वीरेंदर सिंह ने जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह से कहा की खतौनीयों मे नाम अतिशीग्रा ठीक कराया जाये ताकि वो जल्दी से फार्मर रजिस्ट्री करा सके. इस मोके पर वीरेंदर सिंह, गजेंद्र सिंह, राजपाल, जगदीश रवि प्रधान, गजराज आदि किसान मौजूद रहे.
(स्याना ) *भारतीय किसान शंघ आर एस एस के जिला सह मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने उपजिलाधिकारी गजेंद्र सिंह को किसानो की समस्याओ को लेकर सौपा ज्ञापन *
भारतीय किसान शंघ आर एस एस के जिला सह मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने उपजिलाधिकारी गजेंद्र सिंह को किसानो की समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौपा. किसानो को तहसील खतौनीयों मे मे गलत नाम होने के कारण किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मिलने मे बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसान बहुत ही परेशान है. फार्मर रजिस्ट्री के होने के बाद ही अब आगामी किस्त आएगी. जिसमे अब फार्मर रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य करदिया गया है. अब जिस किसान की फार्मर रजिस्ट्री कम्पलीट होंगी उसी किसान के खाते मे 2000 रूपए की किस्त आएगी और उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ साफ शब्दो मे कहा है की फार्मर रजिस्ट्री होना अत्यंत आवश्यक है. चौधरी वीरेंदर सिंह ने जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह से कहा की खतौनीयों मे नाम अतिशीग्रा ठीक कराया जाये ताकि वो जल्दी से फार्मर रजिस्ट्री करा सके. इस मोके पर वीरेंदर सिंह, गजेंद्र सिंह, राजपाल, जगदीश रवि प्रधान, गजराज आदि किसान मौजूद रहे.
लॉयर्स एसोसिएशन की 20 सदस्य कार्यकारिणी के लिये नामांकन पत्र किये गये दाखिल
28/07/2025
पाठ्यक्रमों में सीटें खाली, आवेदन का फिर से मौका
28/07/2025
रेड़ी पटरी सब्जी मंडी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने किया अपना दल यस के प्रदेश अध्यक्ष (IT विभाग) अविनाश साहू का भव्य स्वागत
28/07/2025
UPSIFS में “वर्टिकल इन्टेरेक्शन कोर्स” का पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा किया गया शुभारम्भ
28/07/2025
गया जी अंतर्गत घुघरी ताड़ स्थित मानव भारती नेशनल स्कूल मे परमंडलिय स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया l
28/07/2025
देशभर के कर्मचारी, शिक्षक सरकार से नाराज, बड़े आंदोलन की गई मांग
28/07/2025
बंधक बनाकर चतुर्वेदी परिवार की लड़की के साथ मारपीट की गई है थाने पर मैं खुद भी मौजूद था आरोपी पुलिस के सामने से यकायक गायब हो गया या ये कहिये की जानबूझकर उसे भगा दिया गया कुछ आरोपियों को लेन देन करके छोड़ दिया गया कुछ को नामजद नहीं किए जबकि ये पूरी तरह सुनियोजित वारदात को अंजाम दिया गया था इससे पहले भी कई शिकायतें हुई थी लेकिन पुलिस की हीला हवाली से आरोपियों के हौसले बुलंद थे और ये वारदात को अंजाम दिए : हरि मिश्रा
28/07/2025
करोड़ों की लागत और हल से समतल क्या यही है सरकारी निर्माण कार्य
28/07/2025
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक एवं जिला पदाधिकारी गया शशांक शुभनकर द्वारा आज अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी के पुराने भवन का निरीक्षण किया एवं नये भवन निर्माण हेतु जमीन का निरीक्षण किया गया l
28/07/2025
RTI को पंचायत में रौंदा गया? बाड़मेर की ग्राम पंचायत पनोरिया पर गंभीर आरोप
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!