A2Z सभी खबर सभी जिले कीखरगोन

प्रबंध संचालक धनवाल ने “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” अभियान अंतर्गत बैंक प्रधान कार्यालय में की साफ-सफाई

प्रबंध संचालक धनवाल ने “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” अभियान अंतर्गत बैंक प्रधान कार्यालय में की साफ-सफाई

खरगोन:- (रिपोर्ट प्रवीण यादव) सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के निर्देश पर अंतराष्ट्रिय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकारिता के महत्व के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खरगोन की बडवानी एवं खरगोन जिले की 69 शाखाओं एवं संबंधित 182 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता दिवस कार्यक्रम मनाया गया। बैंक के प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा बैंक के प्रधान कार्यालय खरगोन के समस्त कक्षों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई कराई गयी!                इस कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक के प्रधान कार्यालय सहित बैंक की समस्त 69 शाखाओं एवं 182 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं की कार्यालयीन नस्तीयों को व्यवस्थित कराया गया, पुराने रिकार्ड के बस्तों में संदर्भ अंकित कराया गया तथा इंडेक्स रजिस्टर का संधारण कराया गया ताकि कार्य में सुगमता हो। कार्यालय के शौचालयों की साफ-सफाई करवाकर कार्यालयीन कक्षों में साज-सज्जा एवं रोशनी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कि गयी जिस कारण कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़े!

Back to top button
error: Content is protected !!