A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

कुड़माली झूमर का खूब आनंद उठाते हैं लोग

संथाल परगना में काफी फेमस है...

पीपरा हटिया टांड़ मेला मैदान में कुड़मी महाजुटान सह झुमैर मेला संपन्न

जिले के पथरगामा प्रखंड के पीपरा हटिया टांड़ मेला मैदान में आज एकदिवसीय कुड़मी महाजुटान सह झुमैर मेला का आयोजन टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता सह संथाल परगना प्रभारी दीपक महतो, राँची जिलाध्यक्ष सोनालाल महतो, ऋषिराज महतो, पप्पू कुड़मी महतो, कंचन महतो, संदीप महतो सहित विभिन्न गांवों के मुखिया और क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर बोकारो से आई कुड़माली झुमैर गायिका रेवती महतो और उनकी झूमर टीम ने कुड़माली संस्कृति और पर्व-त्योहारों पर आधारित झूमर गीत प्रस्तुत किए, जिससे उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। इस कार्यक्रम में गोड्डा, दुमका, झारखंड के अन्य जिलों, बोकारो, राँची, रामगढ़, दक्षिण दिनाजपूर सहित कई क्षेत्रों से कुड़मी समाज के लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, मालेश्वर महतो (केंद्रीय उपाध्यक्ष), नवरत्न महतो, दीपक मुतरूआर, गौतम महतो, बर्जून महतो, राजेश महतो, निताइ महतो, विकास महतो और अजय डुंगरिआर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मुख्य अतिथि श्री शीतल ओहदार ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक कुड़मी समाज को एसटी अधिकार नहीं मिल जाता, तब तक कुड़मी समुदाय को मिलकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की भी अपील की।

इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे और सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!