
2014 में रुपया की कीमत ₹58 थी जब मोदी जी ने कहा था रुपया नहीं गिर रहा देश की साख गिर रही है
आज डॉलर के मुकाबले रुपया की कीमत 87 रुपए से ऊपर हो गई इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी राज दुनिया में भारत की कितनी साखगिर चुकी है।
डॉलर के मुकाबले लगातार रुपया गिर रहा है और शेयर मार्केट भी लगातार गिरता जा रहा है।
निवेशकों का हजारों करोड़ों रुपयाडूब गया है और सरकार उसकी मंडली इससे ध्यान बंटाने के लिए धर्म और हिंदू मुस्लिम की चर्चा में व्यस्त है ।आप बर्बाद नहीं हुई आपकी आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो रही है आप विचार करें और आवाज़ उठाएं।
[yop_poll id="10"]