
पलामू संसदीय विष्णु दयाल राम ने अपने पलामू सांसद क्षेत्र के लिए मांग पत्र सौंप है नई दिल्ली स्थित रेल भवन में माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात की। इस अवसर पर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी जो निम्नलिखित हैं:- 1. 12453/12454 रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) स्टेशन पर ठहराव। 2. बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन पुनः प्रारम्भ करने। 3. प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन को टाटानगर, मुरी, रांची, लोहरदगा, डालटनगंज, गढ़वा रोड़ एवं जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने। 4. रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18613/18614 एवं पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 23347/23348 का ठहराव मेराल रेलवे स्टेशन पर करने। 5. निम्नांकित स्थानों पर प्रस्तावित एलएचएस/आरयूबी का निर्माणः- पलामू जिला के अंतर्गत (I) लालगढ़-विश्रामपुर प्रखण्ड (II) पंजरीकला-विश्रामपुर प्रखण्ड (III) डाली-हैदरनगर प्रखण्ड (IV) बुढ़वापीपर- डालटनगंज सदर प्रखण्ड (V) कजरात नावाडीह-हुसैनाबाद प्रखण्ड (VI) बखारी-डालटनगंज सदर (VII) लहर बंजारी-उंटारी रोड प्रखण्ड। गढ़वा जिला के अंतर्गत (VIII) सोनपुरवा-गढ़वा प्रखण्ड (IX) अहिरपुरवा-नगर उंटारी (X) कुम्भी- मेराल ब्लॉक। उपरोक्त विषयों पर माननीय मंत्री ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द उक्त कार्यों को किया जाएगा।